हेलो नमस्ते मैं उपेंद्र सिंह सिदार आप सभी लोगों का मेरी जिज्ञासा डॉट इन एस ब्लॉग वेबसाइट पर सभी लोगों का स्वागत करता हूं उम्मीद और आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा तो इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़ते रहिए बूम बूम
आज हम इस बारे में बात करेंगे कि इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर क्या होता है बस हम इस कांसेप्ट के बारे में बात करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं पोस्ट को पूरा पढ़ें छोड़कर मत जाइएगा नहीं तो आपको यह पता नहीं चलेगा कि इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउज़र क्या होता है
इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर क्या होता है
इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर क्या होता है
Internet Explorer Browser
आइए अब देखते हैं कि इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउज़र क्या होता है
परिभाषा माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लॉरर IE आजकल के प्रचलित ब्राउज़र में से एक है IE को 1995 में प्रस्तुत किया गया था तथा 1998 में यह नेट स्केप से ज्यादा प्रसिद्ध हो गया था इंटरनेट एक्सप्लोरर 8 इंटरनेट एक्सप्लोरर 8
19 मार्च 2009 में रिलीज हुआ है माइक्रोसॉफ्ट ने यह दावा किया है कि उनका नया ब्राउज़र तेज है सुरक्षित है तथा इसमें w3c स्टैंडर्ड के लिए बेहतर सपोर्ट है इंटरनेट एक्सप्लोरर की नई विशेषताएं निम्नलिखित हैं
- Twarak Accelerators वेब सर्विस के लिए शीघ्र एक्सेस प्रदान करता है उदाहरण के लिए रेस तारा की वेबसाइट पर कहीं पर भी क्लिक करने से आप इसके बारे में सूचना प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में ब्लॉग में लिख सकते हैं अथवा इसे फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं
- वेब Slice उन साइट्स को बदलाव के साथ रखता है जिन्हें आप ज्यादा पसंद करते हैं
- अनुकूलता दृष्टिकोण पुराने ब्राउज़र के लिए डिजाइन किए गए वेब पेजों के लिए
- खोज के लिए सुझाव जैसे ही आप कुछ भी टाइप करते हैं आपको उस विषय वस्तु से संबंधित सूचना मिलती है
- New टैब विशेषताएं अकस्मात रूप से बंद हुई टैब को खोलने की अनुमति तथा संबंधित टैब को कलर कोड्स का उपयोग करके संग्रहित करता है
- टैब आइसोलेशन एक त्रुटि पूर्ण वेबसाइट से पूरे ब्राउज़र को होने वाले नुकसान से बचाता है त्रुटि पेज वाली टैब ही बंद हो जाती है
- इन प्राइवेट बिना कोई डाटा जैसे पासवर्ड कुकीज ब्राउजिंग हिस्ट्री इत्यादि सुरक्षित किए वेब ब्राउज़र करना
- इस्मार्ट स्क्रीन मालवेयर अथवा किसी दुर्भाव पूर्ण सॉफ्टवेयर के इंस्टॉलेशन से सुरक्षा जो आपके डाटा गोपनीयता तथा पहचान को हानि पहुंचा सकते हैं तथा आपके कंप्यूटर तथा मूल्यवान डांटा को खत्म कर सकते हैं
इंटरनेट एक्सप्लोरर 7 इंटरनेट एक्सप्लोरर 7.0 नवंबर 2006 में रिलीज हुआ था तथा विंडोज एक्सपी सर्विस पैक 2 में स्टैंडर्ड ब्राउज़र बन गया इंटरनेट एक्सप्लोरर 7 टैब ब्राउज़िंग टूल बार से वेब सर्च आधुनिक प्रिंटिंग आसान खोज रीडिंग तथा आर एस एस RSS फीड के लिए सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में रिश्तेदारों में फैमिली मेंबर में फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर जैसे सोशल साइट पर शेयर जरूर करें धन्यवाद फिर मिलेंगे बहुत जल्द अगले पोस्ट पर तब तक आप मेरा इंतजार कीजिए।