हेलो नमस्ते मैं उपेंद्र सिंह सिदार आप सभी लोगों को www.merijigyasa.in इस ब्लॉग वेबसाइट पर सभी लोगों का स्वागत करता हूं उम्मीद और आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा
Google Pay Kya Hai
Contents
हेलो गूगल ने कुछ समय पहले अपना एक नया पेमेंट App लांच किया था जिसका नाम Google Tez रखा गया था लेकिन हाल ही में गूगल ने Google Tez App का नाम बदलकर Google Pay कर दिया है यह
Google Tez App का Upgraded Version जी से और ज्यादा बेहतर बनाया गया है तो आज हम आपको Google Pay App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें और पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं आप इस पोस्ट को छोड़ कर मत जाइएगा
हम आपको बता दें कि Google Play Store मैं डिजिटल पेमेंट के लिए कई सारे Apps आपको देखने को मिल जाते हैं जैसे Paytm, Phonepe, Bhim इत्यादि लेकिन Google Pay App को लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि गूगल पे को खुद गूगल द्वारा बनाया गया है
जो किसी भी प्रकार के डिजिटल लेनदेन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और गूगल पे बहुत सिंपल है जिसके इस्तेमाल से कई प्रकार से rewards भी मिलते हैं जिससे आप हजारों पैसे भी कमा सकते हैं
मगर अगर आप Google pay app का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने सभी डिजिटल भुगतान आसानी से कर सकते हैं और साथ में आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए भी कैशबैक और रीवार्ड के रूप में पैसा भी मिलते हैं तो चलिए Google pay के बारे में विस्तार से जानते हैं
Google Pay App Kya Hai
Google Pay App गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया डिजिटल पेमेंट एप्स है जो UPI पर आधारित है मतलब Unified Payment Interface है जिसका संचालन NPCI द्वारा किया जाता है जो इंडिया के Banking System को Manage करती है.
इस ऐप में Multiple Layer Security🔒 का इस्तेमाल किया गया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है Google Pay App से आप कई तरह के डिजिटल भुगतान कर सकते हैं जैसे-
- पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं और भेज सकते हैं!
- पैसे लेने के लिए Request कर सकते हैं!
- पैसों की लेनदेन की History देख सकते हैं!
- पैसे भेजने के बदले इनाम प्राप्त कर सकते हैं!
- डिजिटल भुगतान के लिए अपनी पसंद के ऑफर
चुन सकते हैं!
- Google Pay से Google AdWords का बिल दे सकते हैं!
- Google Pay से गूगल के सभी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं
- Google pay से electricity🔌, Gas, Water, DTH, Mobile आदि बिल भर सकते हैं
- Google pay से आसानी से नजदीकी लोगों को Money Transfer कर सकते हैं बिना अपनी कोई details की जानकारी दीजिए!
इस ऐप को इंडिया के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें आप कई तरह की अलग-अलग भाषा देखने को मिलती है और आप अपनी पसंद की भाषा में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं!
Google pay app का जो सबसे खास फीचर है वह Tap For Cash Mode है जी से आप अपने नजदीकी किसी भी व्यक्ति को Money Send कर सकते हैं बिना कोई अपनी Details उसे बताएं यह बिल्कुल डाटा ट्रांसफर एप की तरह काम करता है जैसे Xender
Google pay app की दूसरी खास बात है कि अगर आप किसी को पैसे भेजते हैं या फिर इस ऐप के अंदर के ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको cash back Reward दिए जाते हैं जैसे अगर आप 500 रुपैय इससे अधिक रुपए send करते हैं तो आपको 1 लाख रुपए जितने तक का मौका मिलता है इसी प्रकार Google pay मैं अलग अलग ऑफर और Reward होते हैं!
Google Pay Account Kaise Banaye
Google pay पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप हमारे बताए गए Step को फॉलो करें तो पहले जान लेते हैं कि Google pay app पर Account बनाने के लिए आप को किन चीजों की जरूरत होगी
Bank account होना चाहिए
Bank account से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
Bank का Debit या Credit कार्ड होना चाहिए
Gmail Account होना चाहिए
मोबाइल में गूगल एप होना चाहिए
Google Pay Download Kaise kare
आप प्ले स्टोर में चाहिए जाइए और वहां पर गूगल Pay सर्च कीजिए हर वहीं से डाउनलोड कर लीजिए अगर आपको नहीं पता यह ऐप कैसे डाउनलोड करना है तो आप मेरे लिए दिए गए इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
Google Pay Account Banane Ka Tarika
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Google Pay डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें
- Google Pay App को ओपन करें और उसमें अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को डालें
- आपके मोबाइल से OTP Enter होने के बाद अपनी जीमेल आईडी को सेलेक्ट करें
- Google pay app के लिए स्क्रीन लॉक और पिन लॉक को सेलेक्ट करें और Google pay को सिक्योर Secure करें
- आपका Google pay account बन चुका है आप सबसे ऊपर add bank के options पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट को add करें
निष्कर्ष
दोस्तो आपसे यही उम्मीद करता हूं कि मेरा ये लिखा हुआ आर्टिकल बेकार ना जाए इसे आप आगे से आगे बढ़ाए और लोगों को बताए कि डोमेन क्या होता है उसकी जानकारी सभी को दे अगर आपको मेरा लिखा हुआ आर्टिकल बेकार नही करना है तो आप अपने दोस्तो के साथ इसे facebook व्हाट्सएप twitter jaise social site में सांझा जरूर करें धन्यवाद ।
आपका दोस्त उपेन्द्र सिंह हम फिर bahot जल्द मिलेंगे तब तक आप अपना ख्याल rakhiyega
जय हिन्द